लो हो गई पुष्टि, Royal Enfield जल्द लाने वाली है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, पढ़ें डिटेल
Royal Enfield के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए बड़े निवेश के साथ स्टार्क फ्यूचर के साथ कंपनी ने साझेदारी की है।
फिलहाल कंपनी 350सीसी, 450सीसी और 650सीसी बाइक्स भारतीय मार्केट में बेच रही है।
- रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक कन्फर्म
- भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बाइक्स
- बैटरी का उत्पादन भी होगा इन हाउस
Royal Enfield Electric Motorcycle: लंबे समय से ये खबर चर्चा में है कि रॉयल एनफील्ड जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने इस खबर पर मोहर लगा दी है। फिलहाल कंपनी 350सीसी, 450सीसी और 650सीसी बाइक्स भारतीय मार्केट में बेच रही है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक के लिए कंपनी चेन्नई के नजदीक नया उत्पादन प्लांट खोलने वाली है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 60 एकड़ में ये प्लांट तैयार किया जा रहा है और कंपनी इस प्लांट पर जोरदार इन्वेस्टमेंट करने वाली है।
क्या बोले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर
रॉयल एनफील्ड के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने ये पुष्टि कर दी है कि इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर काम किया जा रहा है। कंपनी स्टार्क फ्यूचर के साथ मिलकर ये इलेक्ट्रिक बाइक्स बना रही है, स्टार्क फ्यूचर में रॉयल एनफील्ड ने 50 मिलियन यूरो यानी करीब 450 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है और इन दोनों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हुई है। इसके अलावा कंपनी इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए बैटरी भी इनहाउस तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन Hero Karizma XMR 210 के लॉन्च की तारीख आई सामने, करेगी धमाल
बैटरी निर्माताओं से चल रही है बात
कंपनी नया प्लांट बनाने के अलावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बैटरी निर्माताओं से भी बात कर रही है। इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड प्रोजेक्ट में 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है जिसके लिए कई बड़े बैटरी निर्माताओं से या तो डील कर चुकी है, या फिर बातचीत का दौर जारी है। इसके बाद प्रोडक्शन बढ़ने पर ई-बाइक के लिए निवेश भी बढ़ाया जाएगा। अनुमान है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन साल के अंत या अगले साल ही शुरुआत में चालू हो जाएगा, वहीं 2024 की पहली तिमाही में नई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।
ताकत में कोई कमी नहीं आएगी!
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को बिल्कुल नए एल प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, इसे कंपनी स्पेन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता के साथ मिलकर बना रही है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक आयशर मोटर्स के पास है जिसने 2022 में स्टार्क फ्यूचर एसएल में नीतिगत निवेश किया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर आगामी इलेक्ट्रिक बाइक्स के रिसर्च और डेवेलपमेंट के अलावा टेक्निकल लाइसेंस पर काम करेंगी। बता दें कि आरई इलेक्ट्रिक बाइक के साथ 96वोल्ट हाई परफॉर्मेंस बैटरी मिल सकती है जिसकी मदद से ये काफी दमदार बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited