Wagon R हुई ज्यादा सेफ, जेब पर पड़ेगी ज्यादा भारी, इतनी बढ़ गई कीमत

नए अपडेट की बदौलत वैगन आर अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दूसरी तरफ वैगन आर अब पहले से थोड़ी सी ज्यादा महंगी भी हो गई है। 2025 वाले मॉडल में क्या नए अपडेट्स मिले हैं और सेफ्टी को लेकर कार में क्या कुछ नया किया गया है, आइये जानते हैं सबकुछ। कस्टमर्स के पास अभी भी 1 लीटर या 1.2 लीटर के इंजन ऑप्शन्स में चुनाव करने का विकल्प मौजूद है।

Wagon R Update

Wagon R हुई ज्यादा सेफ, जेब पर पड़ेगी ज्यादा भारी,

Wagon R Update: मारूति सुजुकी वैगन आर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। 2021-23 तक यह भारत की बेस्टसेलिंग कार भी थी। कंपनी की तरफ से कार को आखिरी बार एक बड़ा अपडेट 2019 में दिया गया था। अब एक बार फिर वैगन आर को अपडेट किया गया है। नए अपडेट की बदौलत वैगन आर अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दूसरी तरफ वैगन आर अब पहले से थोड़ी सी ज्यादा महंगी भी हो गई है। 2025 वाले मॉडल में क्या नए अपडेट्स मिले हैं और सेफ्टी को लेकर कार में क्या कुछ नया किया गया है, आइये जानते हैं सबकुछ।

वैगन आर को मिला सेफ्टी वाला अपडेट

मारूति सुजुकी वैगन आर में भी अब स्टैण्डर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में सिर्फ 2 एयरबैग ही ऑफर किये जाते थे। मारूति सुजुकी की कारों को उनकी माइलेज के लिए जाना जाता है लेकिन सेफ्टी के मामले में कंपनी की कारें कुछ खास पहचान नहीं बना पायी हैं। जहां एक तरफ वैगन आर में स्टैण्डर्ड रूप से अब 6 एयरबैग मिलेंगे वहीं इस कार को खरीदने के लिए अब आपको कुछ अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। आइये जानते हैं कि 2025 वाला वैगन आर का मॉडल खरीदने के लिए अब आपको अपनी जेब कितनी और ढीली करनी होगी।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

अब इतने पैसे में मिलेगी वैगन आर

वैगन आर से पहले भी मारूति सुजुकी ने अपनी कई कारों को स्टैण्डर्ड रूप से 6 एयरबैग वाला अपडेट दिया था। एयरबैग के अलावा अन्य कोई खास और बड़ा अपग्रेड वैगन आर को नहीं दिया गया है। कीमत की बात करें तो 6 एयरबैग वाली वैगन आर के लिए अब आपको 14,000 अतिरिक्त रुपये खर्च करने होंगे। इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और कस्टमर्स के पास अभी भी 1 लीटर या 1.2 लीटर के इंजन ऑप्शन्स में चुनाव करने का विकल्प मौजूद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited