पैसा जमा कर लिया ना, कल लॉन्च होने वाला है New Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
New Honda Activa Electric Scooter: कल लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। (representational image)
- नया होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर
- कल भारत में लॉन्च होगा एक्टिवा ई
- स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आएगी
New Honda Activa Electric Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर को नई एक्टिवा ईवी का डेब्यू करने वाली है। कल लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है। हालांकि ये ईवी की कीमत पर निर्भर करता है। कुल मिलाकर टीवीएस से लेकर ओला और एथर से लेकर हीरो इलेक्ट्रिक के लिए ये टेंशन बढ़ाने वाला प्रोडक्ट होगा।
कारगर है स्वैपेबल बैटरी
नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक काफी कारगर साबित होने वाला है। इन्हें स्कूटर से निकालना को किसी भी जगह चार्ज करना काफी आसान काम है। इसके अलावा बैटरी स्वैप स्टेशन पर डिस्चार्ज बैटरी निकालने और चार्ज बैटरी को स्कूटर में लगाना सिर्फ 2 मिनट का काम है। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। कंपनी ने ईवी लॉन्च करने से पहले बेंगलुरु में इसके स्वैपेबल बैटरी स्टेशन भी शोकस किया गया है।
ये भी पढ़ें : Ola ने भारत में लॉन्च की नई S1 Z रेंज, 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर पेश
कैसी होगी एक्टिवा इलेक्ट्रिक
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि शुरूआती दौर में एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ईवी मार्केट में एंट्री के हिसाब से पेश किया जाएगा। असल में ये होंडा एक्टिवा को हल्के बदलावों वाला इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और इसे डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर मुकाबले के हिसाब से एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कोई आकर्षित करने वाला फैक्टर नहीं होगा। इसके साथ फिक्स्ड बैटरी पैक मिलने का अनुमान है और इसकी टॉप स्पीड करीब 50 किमी/घंटा होगी। इसका मुकाबला भारत में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे ब्रांड्स से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
TVS की नई बाइक्स में मिलेगा नया 300 CC इंजन, जानें पहले से कितना बेहतर
‘नया टशन’ के साथ आई Toyota Innova Crysta, लुक में चार चांद लगाएगा ये बॉडी किट
TVS Ronin 2025 DS पहली बार आई नजर, ड्यूल चैनल ABS समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स
सस्ते में Honda Elevate खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी ने शुरू की स्टॉक क्लीयरेंस सेल
अब ग्राहक चलाकर देख सकेंगे 2025 Honda Amaze, डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई सेडान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited