Ola ने भारत में लॉन्च की नई S1 Z रेंज, 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर पेश
Ola S1 Z And S1 Z+ Launched In India: नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को ओला की नई गिग सीरीज स्कूटर के साथ पेश किया है। इन दोनों ईवी के साथ ओला का नया रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। दो वेरिएंट्स - एस1 जेड और एस1 जेड प्लस में पेश किया गया है। इनकी खास एक्सशोरूम कीमत 59,999 से शुरू होती है और 64,999 रुपये तक जाती है।
सिर्फ 499 रुपये में आज से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
- ओला एस1 जेड रेंज भारत में लॉन्च
- 59,999 रुपये शुरुआती कीमत
- स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ हुए पेश
Ola S1 Z And S1 Z+ Launched In India: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नई एस1 जेड इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च कर दी है। नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को ओला की नई गिग सीरीज स्कूटर के साथ पेश किया है। इन दोनों ईवी के साथ ओला का नया रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। दो वेरिएंट्स - एस1 जेड और एस1 जेड प्लस में पेश किया गया है। इनकी इंट्रोडक्टरी यानी खास एक्सशोरूम कीमत 59,999 से शुरू होती है और 64,999 रुपये तक जाती है। ओला का कहना है कि युवाओं को टार्गेट करके एस1 जेड तैयार किया गया है, वहीं एस1 जेड प्लस ई-कॉमर्स और डिलीवरी पार्टनर के लिए है। सिर्फ 499 रुपये में आज से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
स्वैपेबल बैटरी पैक मिला
ओला ने एस1 जेड और एस1 जेड प्लस दोनों को रिमूवेबल डुअल बैटरी सेटअप दिया गया है। ये दोनों 1.5 किलोवाट आर क्षमता वाली है, प्रत्येक 75 किमी तक रेंज निकालती है। यानी कुल 146 किमी तक रेंज मिलेगी। स्कूटर की बैटरी 2.9 किलोवाट हब मोटर को ताकत देती है जो 70 किमी/घंटा रफ्तार पर इसे ले जाती है। ओला का दावा है कि 4.7 सेकंड में ही ये 40 किमी/घंटा स्पीड पर पहुंच जाती है। ओला का कहना है कि घर में ओला पावरपॉड पर लगी हों, तो ये बैटरी किसी इन्वर्टर से दुगनी पावर घर के हाउसहोल्ड को देती हैं।
ये भी पढ़ें : Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
बाकी ओला स्कूटर से जुदा
दिखने में ओला का एस1 जेड सीरीज स्कूटर कंपनी के बाकी स्कूटर्स से कुछ अलग है। इसे बाकियों से अलग और ज्यादा चौकोर हेडलैंप दिया गया है। इसके साथ हैंडलबार पर लगा बॉडी पैनल भी नहीं दिया गया है। इसकी जगह सिर्फ छोटा विंडस्क्रीन मिला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल्स भी एस1 रेंज से अलग और सामान्य नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ओला एस1 जेड प्लस को भी बेसिक डिजाइन मिला है और इसे खास काम के लिए तैयार किया गया है। ये स्कूटर अगले और पिछले हिस्से में कार्गो माउंट फिट है। इन दोनों के साथ कंपनी ने एलसीडी स्क्रीन दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited