Hero Xpulse 210 Dakar Edition, Hunk 440 SX/Photo-EICMA 2025
हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2025 में अपनी वैश्विक मौजूदगी का जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो नई मोटरसाइकिलें पेश की हैं जो कि Xpulse 210 Dakar Edition और Hunk 440 SX हैं। दोनों ही मॉडल्स हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली से मिली तकनीकी प्रेरणा का नतीजा हैं और कंपनी की परफॉर्मेंस, प्रिसिशन और सस्टेनेबल इंजन टेक्नोलॉजी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ये नई बाइक्स Euro5+ एमिशन स्टैंडर्ड्स के अनुरूप हैं और हीरो की वैश्विक रणनीति को नई दिशा देती हैं।
हीरो Xpulse 210 Dakar Edition को कंपनी ने अपने 2024 FIM वर्ल्ड टाइटल और डकार रैली पोडियम फिनिश की सफलता से प्रेरित होकर बनाया है। यह बाइक असली रैली परफॉर्मेंस को प्रोडक्शन फॉर्म में लाती है।
EICMA 2025: Royal Enfield Himalayan 450 Mana हुई लॉन्च, मिलेगा 6 स्पीड गियरबॉक्स
इसमें 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जिसे मिड-रेंज पावर और तेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स के लिए ट्यून किया गया है। कठिन से कठिन रास्तों को पार करने के लिए बाइक में रैली-ग्रेड एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है, जो 280 मिमी का ट्रैवल और 270 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। यह बाइक पूरी तरह Euro5+ कंप्लायंट है और अपने रैली-स्टाइल डिजाइन, ऊंचे स्टांस और मजबूत एर्गोनॉमिक्स के साथ ऑफ-रोड राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरती है।
Xpulse 210 के साथ ही हीरो ने Hunk 440 SX भी पेश की, जो एक दमदार मॉडर्न स्क्रैम्बलर बाइक है। इसमें 440 सीसी ऑयल-कूल्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह बाइक मल्टीपल राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है, जिससे हर तरह के रास्ते पर बेहतरीन कंट्रोल मिलता है।
EICMA 2025: डबल बैरल के साथ आई Royal Enfield Bullet 650, जलवा पहले की तरह ही रहेगा
इसका परिमीटर फ्रेम, 18-इंच का ऊंचा फ्रंट व्हील, और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन शहर और ट्रेल दोनों तरह की राइडिंग में स्थिरता और फुर्ती प्रदान करते हैं। यह भी पूरी तरह Euro5+ मानकों के अनुरूप है, जो हीरो की क्लीन और एडवांस्ड ICE मोटरसाइकिल्स की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Hero MotoCorp की वैश्विक दृष्टि
इन दोनों बाइक्स के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने यह साबित कर दिया है कि वह केवल भारतीय नहीं बल्कि एक वैश्विक मोटरसाइकिल निर्माता है। रेसिंग एक्सपीरियंस को असल दुनिया की जरूरतों के साथ जोड़ते हुए, हीरो ने एडवेंचर और स्क्रैम्बलर सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।