दलहन और धन धान्य योजना से खुलेगा किसानों का भाग्य (तस्वीर-PTI/istock)
PM Dhan Dhanya Krishi Yojana, Dalhan Aatmanirbharta Mission : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 अक्टूबर 2025) को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वे किसानों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा है कि यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।
इस योजना का कुल परिव्यय 24,000 करोड़ रुपये है और इसका उद्देश्य व्यापक रूप से कृषि क्षेत्र को मजबूती देना है। योजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित हैं:-
प्रधानमंत्री मोदी 11,440 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली 'आत्मनिर्भरता मिशन: दलहन' की भी शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य भारत को दालों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के मुख्य बिंदु:-
प्रधानमंत्री 5,450 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 815 करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:-
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रमाणित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। एमएआईटीआरआई तकनीशियनों और पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) व सीएससी में बदली गई पीएसीएस को भी प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। दलहन की खेती में लगे किसानों से बातचीत करेंगे, जिन्होंने कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन में मूल्य सीरीज आधारित सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।