Operation Dost: तुर्की में NDRF बनी 'देवदूत', छह साल की मासूम को बचाया, VIDEO शेयर कर बोले अमित शाह- गर्व है

Operation Dost in Turkey: अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ के दस्तों ने तुर्की में कंक्रीट के मलबे और अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप के साथ मशीनों का यूज किया। साथ ही उसके पास गहराई तक जाने वाले रडार भी हैं, जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं। दरअसल, एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में अपने तीन दल भेजे हैं।

ndrf rescue operation in turkey

Operation Dost in Turkey: तुर्की में मलबे से बच्ची को निकालने के बाद एनडीआरएफ के कर्मचारी। (स्क्रीनग्रैबः @AmitShah)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Operation Dost in Turkey: ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने तुर्की में छह साल की एक बच्ची को मलबे से निकालकर बचाया है। टीम ने उसे निकालने के बाद एक ब्लैंकेट ओढ़ाया और फिर डॉक्टर्स के पास चेक-अप कराया। राहत-बचाव अभियान में जुटे भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सही-सलामत बाहर निकाला।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो शेयर किया। साथ ही ट्वीट में लिखा, ‘‘हम इस प्राकृतिक आपदा में तुर्की के साथ हैं। एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव और राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला है।’’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह क्लिप शेयर की और लिखा, ‘‘हमें हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है। तुर्की में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

दरअसल, भारत ने तुर्की समेत चार देशों (सीरिया, साइप्रस और लेबनान) में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ शुरू किया है। इस अभियान (ऑपरेशन दोस्त) के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की को भारत की ओर मदद मुहैया कराई गई है। हिंदुस्तान ने इसके जरिए न सिर्फ एक अच्छे पड़ोसी मुल्क होने का परिचय दिया बल्कि मानवीय मोर्चे पर भी मिसाल पेश की। भारत ने इसी के साथ पूरे संकट में साथी मुल्कों की सहायता के लिए किस तरह खड़ा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited