इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री की की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने साथ ही इजरायल के पूर्व रक्षा प्रमुख योव गैलेंट और हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है।
PM नेतन्याहू के खिलाफ ICC ने जारी किया अरेस्ट वारंट
PM Netanyahu: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने पीएम नेतन्याहू, इजराइल के रक्षा मंत्री और हमास अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायलय ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। हेग में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि उसने हमास नेता मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी और बेंजामिन नेतन्याहू और इसके पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था।
लड़ाई में कई निर्दोष लोगों की गई है जान
रॉयटर्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने नेतन्याहू, गैलेंट और इब्राहिम अल-मसरी को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है। ICC के अभियोक्ता करीम खान ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए हमलों और गाजा में इजरायली सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़े कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी।
कोर्ट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। हेग स्थित ICC ने एक बयान में कहा कि चैंबर ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और रक्षामंत्री योव गैलेंट पर मानवता के खिलाफ कार्य करने का आरोप है। कोर्ट ने बयान में कहा कि 8 अक्टूबर 2023 से 20 मई 2024 तक किए गए युद्धों में कई निर्दोष लोगों की जानें गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
अंतरिक्ष से धरती पर कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स? NASA ने अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों पर दिया अपडेट
कौन हैं मालदीव में भारत के उच्चायुक्त महावर ? जिनकी मोहम्मद मुइज्जू ने की जमकर तारीफ
एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया भरोसा, चुना NASA का नया प्रमुख
गाजा के राहत शिविर पर इजराइल का बड़ा हमला, कम से कम 21 की मौत
Israel-Hamas War: गाजा के राहत शिविरों पर तबाही मचा रहे इजरायली हवाई हमले, अब तक 47 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited