अमेरिका के इंडिया एक्सपर्ट एश्ले टेलिस (फाइल फोटो साभार: ANI)
अमेरिका के इंडिया एक्सपर्ट और गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच रखने वाले एक शीर्ष अधिकारी एश्ले टेलिस पर चीनी जासूस होने का आरोप है। अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की कि लंबे समय से अमेरिकी सरकार की सलाहकार और भारत एवं दक्षिण एशिया मामलों के एक्सपर्ट एश्ले टेलिस को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, विदेश विभाग ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। उनका कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, एश्ले टेलिस ने कथिततौर पर संवेदनशील दस्तावेज हटाए और 2023 से चीनी अधिकारियों के साथ अवैध संपर्क में थे। रिपोर्ट में अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया कि एशले टेलिस ने पास अति गोपनीय मंजूरी थी और संवेदनशाली जानकारी तक उनकी पहुंच थी। वह रक्षा विभाग के नेट असेसमेंट कार्यालय में कार्यरत थे जिसका नाम हाल ही में युद्ध विभाग रखा गया है।
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन के बीच नहीं करा पाए सुलह तो पुतिन को उकसाने लगे ट्रंप, बोले- ...एक हफ्ते में जीत लेना चाहिए था युद्ध
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वर्जीनिया के पूर्वी जिले की अमेरिकी अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने एक बयान में कहा कि एश्ले टेलिस को वीकेंड में गिरफ्तार किया गया और उन पर गोपनीय जानकारी को अवैध रूप से रखने के आरोप हैं। अमेरिकी अटॉर्नी हॉलिगन ने कहा, ''हम अमेरिकियों को सभी विदेशी और घरेलू खतरों से बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में लगाए गए आरोप हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।''
एफबीआई ने शनिवार को वर्जीनिया के वियना स्थित एश्ले टेलिस के घर पर छापेमारी की। इस दौरान वहां उन्हें 1000 से अधिक पेज का एक सीक्रेट डॉक्यूमेंट मिला। ऐसे में एश्ले टेलिस के खिलाफ सीक्रेट दस्तावेज रखने और कई बार चीन के अधिकारियों से मुलाकात करने का मामला दर्ज किया गया है। 13 अक्टूबर को इस मामले में उन्हें औपचारिक रूप से आरोपी बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 25 सितंबर को टेलिस स्टेट डिपार्टमेंट के हैरी एस ट्रूमैन बिल्डिंग में सैकड़ों दस्तावेजों का प्रिंट करते हुए पाए गए। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई।
प्रिंट करने के बाद फाइल को डिलीट कर दिया। इस डिलीट फाइल को उन्होंने इकॉन रिफॉर्म के नाम से सेव किया। इसमें यूएस एयर टैक्टिक्स से जुड़ी 1288 पेज थीं। इसके अलावा, 10 अक्टूबर को उन्हें अपने ब्रीफकेस में एक मार्क सेंटर की एक सुरक्षित फैसिलिटी से टॉप सीक्रेट दस्तावेजों को नोटपैड में छिपाते हुए देखा गया।
बता दें, दोषी पाए जाने पर, टेलिस को अधिकतम दस साल की कैद, 250,000 डॉलर तक का जुर्माना, 100 डॉलर का विशेष मूल्यांकन और जब्ती हो सकती है। संघीय अपराधों के लिए वास्तविक सजा आमतौर पर अधिकतम सजा से कम होती है। एक संघीय जिला न्यायाधीश अमेरिकी सजा दिशानिर्देशों और अन्य वैधानिक कारकों पर विचार करने के बाद किसी भी सजा का फैसला करेगा। आपराधिक शिकायत केवल एक आरोप है। दोषी साबित होने तक प्रतिवादी को निर्दोष माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।