हमास से लौटे 4 शवों में से एक की पहचान फिलिस्तीनी के रूप में हुई (सांकेतिक फोटो: Canva)
Israel Hostage Bodies Update: बुधवार सुबह एक इजराइली सिक्योरिटी ऑफिसर ने जानकारी दी कि रात को हमास के द्वारा इजरायल को लौटाए गए चार शवों में से एक होस्टेज नहीं था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फोरेंसिक चिकित्सा केंद्र के विशेषज्ञों ने जांच के बाद इस शव की पहचान एक फिलिस्तीनी के रूप में की। वहीं, तीन अन्य शवों की पहचान इजरायली सैनिक उरीएल बारुच, तामीर निमरौदी और एइतान लेवी के रूप में की गई। पिछले सोमवार के शव सौंपे जाने की घटना के विपरीत, हमास ने इस बार मृतकों के नाम का खुलासा नहीं किया।
फरवरी में शिरी बीबास का एक शव उनके दो बच्चों के साथ इजराइल लौटाया गया था, लेकिन फोरेंसिक जांच में पता चला कि शव असल में एक फिलिस्तीनी का था। आतंकवादियों ने शिरी के पुत्र, एरियल और किफर की निर्मम हत्या की थी और शवों को इस तरह से अंग-भंग किया कि ऐसा लगे कि वे हवाई हमले में मारे गए। शिरी के अवशेष अगले दिन ही हमास ने सौंप दिए थे। सीजफायर के समझौते के तहत, हमास को अभी भी गाजा में मौजूद सभी बंधकों के शव लौटाने हैं, जिनकी संख्या वर्तमान में 23 बताई गई है। माना जा रहा है कि हमास बुधवार को और शव सौंप सकता है।
इजरायली अधिकारियों के अनुसार, लापता शवों की खोज कतर, तुर्की और मिस्र के मध्यस्थों के जरिए से की जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सभी शवों का पता लगाने और उनकी पहचान करने में समय लगेगा, क्योंकि कई शव अनचिन्हित कब्रों में या ढह चुकी इमारतों के नीचे दबे हो सकते हैं। हमास का दावा है कि उन्हें 28 मृत बंधकों में से 14 के ठिकानों का पता है, लेकिन इजरायली सुरक्षा अधिकारी मानते हैं कि हमास के पास इससे अधिक जानकारी है, जो उसने साझा नहीं की। 7 अक्टूबर, 2023 को हुए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 252 इजरायली तथा विदेशी नागरिकों का अपहरण किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।