VIDEO : गजब दुकानदार है ! डोसा का मर्डर कर उसे बना दिया सेव पूरी डोसा, देखकर माथा पीट लेंगे आप

Weird Food Combination : इस वीडियो में दुकानदार ने सेव पूरी फ्लेवर का डोसा बनाकर तैयार किया है। पहले उसे उसके पास सेव पूरी रेडी थी, जिसमें आलू-प्‍याज की स्‍टफिंग थी और नमकीन, दही, चटनी इत्‍यादि की टॉपिंग्‍स थी।

​ weird food combination, weird combination of dosa and sev puri, viral video, trending news, viral news in hindi

सेव पूरी डोसा।

Weird Food Combination : सोशल मीडिया पर आपने एक से बढ़कर एक अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो देखे होंगे। कभी कोई चॉकलेट मैगी बनाता तो कभी कोई गुटखा फ्लेवर की आइस्‍क्रीम, कोई दुकानदार जलेबी को आलू की सब्‍जी के साथ परोस देता है तो कोई पानीपूरी मैं नूडल्‍स भरकर देता है। ऐसे तमाम वीडियो आपने ही इंस्‍टाग्राम पर अन्‍य किसी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर देखा होगा। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद यूजर्स का दिमाग खराब हो गया। इस दुकानदार ने एक नई डिश इजाद की है जिसमें वो सेव पूरी डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है। इसे देखकर लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

क्‍या है वीडियो में

इस वीडियो में दुकानदार ने सेव पूरी फ्लेवर का डोसा बनाकर तैयार किया है। पहले उसे उसके पास सेव पूरी रेडी थी, जिसमें आलू-प्‍याज की स्‍टफिंग थी और नमकीन, दही, चटनी इत्‍यादि की टॉपिंग्‍स थी। ये दुकानदार सबसे पहले तो डोसे के पेस्‍ट को तवे पर फैलाता है और फिर उसके अंदर सेव पूरी की एक प्‍लेट डाल देता है। इसके बाद वो डोसे में रखी गई सेव पूरी को चमचे से फैलाता है। इतना हो जाने के बाद वो जब अंत में डोसे को परोसता है तो भी प्‍लेट में हरी-लाल चटनी, दही और एक सेव पूरी और रखता है। इतना ही नहीं प्‍लेट में रखे डोसे के ऊपर भी नमकीन की गार्निशिंग होती है। ये देखें वीडियो :

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर foodie_tshr नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने से पहले कैप्‍शन दिया गया है कि, 'सेव पूरी डोसा (मार्केट खराब करने आया एक और एक्‍सपेरिमेंट)'जिसे अब तक सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, इस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, 'इसके बाद चीज़ लोडेड लस्‍सी डोसा, सेव, टमाटर और हर वो चीज जिसके बारे में तुम सोच सकते हो।' दूसरे ने लिखा कि, 'मौत आ जाए पर ये वाला डोसा टेबल पर न आए।' तीसरे ने गुस्‍से में सुझाव दिया कि, 'इसने अब तक छोले भठूरे डोसा, पानीपूरी छाछ क्‍यों नहीं ट्राई किया।' वहीं, चौथे ने लिखा कि, 'इन दोनों को अलग-अलग नहीं खाते क्‍या ?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited