Viral Video: मगरमच्छ का मर्डर कर उठा ले गया यह जानवर, उसी के इलाके में कूदकर किया खौफनाक शिकार
Viral Video: जगुआर अपने बड़े-बड़े खूंखार दांतों और मजबूत जबड़ों से कठोर-से-कठोर चमड़ी वाले जानवरों को भी मौत के घाट उतार देता है। यहां तक कि वह कछुओं की मोटी-सी-मोटी खोल को भी चीर सकता है। जगुआर को कैट फैमिली का तीसरा सबसे बड़ा सदस्य माना जाता है। सिर्फ शेर और बाघ ही उससे बड़े होते हैं।
जगुआर ने किया मगरमच्छ का शिकार
- जगुआर ने किया मगरमच्छ का शिकार
- वायरल हुआ रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
- जगुआर की ताकत के आगे पस्त हुआ मगरमच्छ
Viral Video: जगुआर को कैट फैमिली का तीसरा सबसे बड़ा सदस्य माना जाता है। सिर्फ शेर और बाघ ही उससे बड़े होते हैं। इस छोटे पैरों वाले गठीले जानवार में शेर और बाघ से भी ज्यादा पॉवर होती है। वह अपने बड़े-बड़े खूंखार दांतों और मजबूत जबड़ों से कठोर-से-कठोर चमड़ी वाले जानवरों को भी मौत के घाट उतार देता है। यहां तक कि वह कछुओं की मोटी-सी-मोटी खोल को भी चीर सकता है। जगुआर को अमेरिका में सबसे बड़ी बिल्ली के रूप में जाना जाता है।
जगुआर और मगरमच्छ की लड़ाई
संबंधित खबरें
जगुआर और तेंदुए में बहुत से लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। जगुआर चौकोर चेहरे का होता है, जबकि तेंदुए का चेहरा गोल होता है। जगुआर न सिर्फ तेज दौड़ने, कूदने और पेड़ पर तेजी से चढ़ने में माहिर होता है, बल्कि पानी में तैरने में भी इसका कोई सानी नहीं है। यह हर चीज का उस्ताद होता है। दिन हो या रात हो, जगुआर हर वक्त शिकार कर सकता है। इन दिनों एक जगुआर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जगुआर 'पानी के जल्लाद' मगरमच्छ को भी अपना शिकार बना लेता है। देखें वीडियो-
पानी में घुसकर मगमच्छ का शिकार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगुआर मगरमच्छ के इलाके में घुसकर उसका शिकार करता है। आप देख सकते हैं कि जगुआर तेज छलांग लगाकर पानी में कूदता है और मगरमच्छ को दबोचकर बाहर लाता है। आप देख सकते हैं कि काफी देर तक वह दोनों पानी में ही लड़ते रहते हैं। एक बार के लिए लगता है कि मगरमच्छ जगुआर को पानी में डुबाकर मार देगा, लेकिन अंत में जगुआर उस मगरमच्छ को मारकर उठा ले जाता है।आप देख सकते हैं कि जगुआर मगरमच्छ को गले से पकड़कर बाहर लाता है। इसके बाद उसे खाने के लिए एक सुनसान जगह पर ले जाता है। वीडियो को 'वाइल्डलाइफएनिमल' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'जगुआर पावर !!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
D Gukesh की मां ने फोटो सेशन के दौरान चैंपियन बेटे को यूं गले लगाया, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल
लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर
सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Shocking Video: वायरल होने के लिए अजब पागलपन! ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से सरसराते हुए गुजर गई ट्रेन
Raj Kapoor Centenary: सचिन तेंदुलकर ने राज कपूर की यादगार फिल्मों की पेंटिंग शेयर की, वायरल हो रही फोटो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited