देसी छोरे के जबरदस्त स्टंट के आगे अमेरिकी फिटनेस चैलेंज की निकली हवा, जोश से भर देगा ये VIDEO
Viral Video: इस वीडियो में दो लोगों को एक ही कोर स्ट्रेंथ एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है। पहला अमेरिकी शख्स है जो स्पष्ट रूप से आसानी से स्टंट कर रहा है। वह केवल अपने एक पैर और टुकड़ों में बंटी एक रॉड का इस्तेमाल करके अपने पूरे शरीर को संतुलित करता है।
देसी लड़के का स्टंट।
Viral Video: सोशल मीडिया पर जिम और फिटनेस से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियोज में लोग खतरनाक से खतरनाक एक्सरसाइज करते हुए दिखते हैं। वहीं, कई वीडियोज ऐसे भी होते हैं जो कि अपने प्रभावशालीपन के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी लड़के ने अपने जबरदस्त स्टंट से अमेरिकी फिटनेस चैलेंज की हवा निकाल दी।
इस वीडियो में दो लोगों को एक ही कोर स्ट्रेंथ एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है। पहला अमेरिकी शख्स है जो स्पष्ट रूप से आसानी से स्टंट कर रहा है। वह केवल अपने एक पैर और टुकड़ों में बंटी एक रॉड का इस्तेमाल करके अपने पूरे शरीर को संतुलित करता है। जिम में मौजूद एक महिला उसकी ताकत और बैलेंस देखकर प्रभावित हो जाती है। हालाकि, असली हैरानी तो यूजर्स को तब हुई जब उन्होंने भारत के देसी छोरे का कमाल देखा। दरअसल, ये लड़का भी यही करतब दिखाने के लिए आगे आता है मगर वो रॉड की जगह सिक्कों का इस्तेमाल करता है। छड़ की जगह सिक्कों को संतुलित करते हुए लड़का और भी शानदार तरीके से स्टंट करने की कोशिश करता है। वीडियो के अंत में चैलेंज पूरा होने के बाद वो सिक्कों को छोड़ देता है। इस वीडियो को देख इंस्टाग्राम यूजर्स भी हैरत में पड़ जाते हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो लड़के के अकाउंट surendrarajpoot5466 द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। यहां पर वीडियो को 11.9 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ और 1 करोड़ से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट करने वालों ने पोस्ट की तारीफ़ों से भर दिया, स्टंट को “रॉकिंग” कहा और सरप्राइज़ इमोजी के साथ अपना आश्चर्य व्यक्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: मजे में झूमते हुए जा रहा था बंदर, घात लगाए मगरमच्छ ने ऐसे दबोचा देखकर दुनिया हिल जाएगी
Video: खाना बनाते समय मोबाइल चला रही थी महिला, तभी खौलते तेल में गिर गया स्मार्टफोन, लोग बोले- ये है मोबाइल पकौड़ा
'अच्छा हुआ ऑक्सीजन फीस नहीं मांगी!' Zepto के वायरल हो रहे बिल पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे, देखें कमेंट्स
Ajab Gajab: चीनी रेस्तरां में ग्राहक को 32,867 रुपये का मिला जिंदा लॉबस्टर, बिल देखकर ऑस्ट्रेलियाई महिला हैरान
CISF ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों से कराया योग, वायरल Photo ने जीता यूजर्स का दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited