जन्नत से भी खूबसूरत है भारत की ये जगह, जहां सबसे पहले उगता है सूरज, देखें मंत्रमुग्ध करने वाला VIDEO
Viral Video: नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक गांव का एक वीडियो शेयर किया है। इसे भारत का सबसे खूबसूरत गांव कहा जाता है, जो स्वर्ग से भी सुंदर माना जा रहा है।
डोंग वैली (ट्विटर)
Viral Video: जब सुबह के 4 बजे देश के अधिकांश भागों के लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं। इस दौरान भारत के एक गांव में सूरज उग आता है। इसे भारत का सबसे खूबसूरत गांव कहा जाता है, जो स्वर्ग से भी सुंदर माना जा रहा है। इस गांव का नाम डोंग (Dong Valley) है, जो अरुणाचल प्रदेश में बसा है। डोंग गांव भारत, चीन और म्यांमार के ट्राइजंक्शन पर बसा है। आप इसे देश के पूर्वोत्तर छोर पर बसा पहला गांव भी कह सकते हैं।
भारत का स्वर्ग है यह गांव
प्राकृतिक सौंदर्य से भरे डोंग गांव की ऊंचाई लगभग 1240 मीटर है। लोहित नदी और सती नदी के जंक्शन पर बसे इस गांव की सीमाएं चीन और म्यांमार से मिलती हैं। नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस गांव का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को आप मंत्रमुग्ध होकर देखते रह जाएंगे। बता दें कि इस गांव की आबादी मुश्किल से 30-35 लोगों की है। गांव के सारे लोग झोपड़ियों में रहते हैं। देखें वीडियो-
सबसे हैरान करने वाली बात है कि इस गांव में शाम के 4 बजे सूरज डूब जाता है। यहां दिन करीब 12 घंटे का होता है। यह गांव सबसे पहले साल 1999 में प्रकाश में आया था। तब तक माना जाता था कि देश में सूर्य की पहली किरण अंडमान के कटचल टापू पर पड़ती है। वहीं अब पता चला है कि अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में सूर्य की पहली किरण पड़ती है। अब इस गांव में नेचर लवर्स और रोमांच को पसंद करने वालों का जमावड़ा लगने लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Baba Venga Prediction 2025: युद्ध, चिकित्सा से लेकर एलियन मुठभेड़..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुईं वायरल, पढ़कर हैरत में पड़े यूजर्स
महिला ने मेहंदी के जरिए बताई अपनी असफल शादी की कहानी, वायरल Video देख यूजर्स भी हुए इमोशनल
ठंड लगी तो कैदी से ही चलवा दी बाइक, वायरल VIDEO पर बोले लोग- ये UP पुलिस है भाई
रोड पर भागने लगा बच्चा तभी रफ्तार आ पहुंचा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
सिर्फ वीकेंड पर शराब पीने वालों का लीवर इतना सड़ने लगता है ? Viral Photo देख आंखें फटी रह जाएंगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited