Optical Illusion: वाट्सऐप तो खूब चलाते होंगे.. क्या तस्वीर में ढूंढकर दिखा सकते हैं अलग इमोजी, कहलाएंगे सुपर स्मार्ट

Optical Illusion Challenge: वाट्सऐप तो लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस तस्वीर में से अलग इमोजी ढूंढकर निकालने में लोगों के दिमाग का दही हो जा रहा है। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह तस्वीर भेजिए और उनके तर्क शक्ति का टेस्ट लीजिए।

Updated May 26, 2023 | 11:46 AM IST

optical illusion

फोटो साभार- ट्विटर

मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्यूजन की जबरदस्त तस्वीर वायरल
  • तस्वीर में ढूंढ निकालना है एक अलग इमोजी
  • वाट्सऐप इमोजी को ढूंढने में आएगा मजा
Optical Illusion Challenge: भारत में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जिसके फोन में वाट्सऐप न हो। आजकल बिना वाट्सऐप के जिंदगी अधूरी सी लगती है। अपने प्रियजनों को कोई संदेश देना हो या हाल चाल लेना हो। अमूमन फोन कॉल से ज्यादा लोग वाट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। वाट्सऐप चैट के दौरान लोग तरह-तरह की इमोजी भी इस्तेमाल में लाते हैं। इसी क्रम में हम आपके लिए एक चैलेंज (Optical Illusion Picture) लेकर आए हैं। इस चैलेंज (Optical Illusion Test) में आपको तस्वीर में से अलग इमोजी ढूंढकर निकालना है।

सिर्फ सुपर स्मार्ट लोग ही सॉल्व कर पाएंगे पहेली

इस चैलेंज को सॉल्व करने के लिए आपके पास पूरे 9 सेकंड का समय है। अगर आप 9 सेकंड के भीतर अलग इमोजी ढूंढ निकालेंगे तो सुपर स्मार्ट की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि वाट्सऐप तो लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस तस्वीर में से अलग इमोजी ढूंढकर निकालने में लोगों के दिमाग का दही हो गया। बड़े-बड़े तुर्रम खां भी इस चैलेंज को पूरा करने में धराशायी हो गए। इस चैलेंज को सॉल्व करके आप अपनी तेज नजरों का भी परीक्षण कर सकते हैं।

दोस्तों-रिश्तेदारों के नजरों का कर सकते हैं परीक्षण

इस चैलेंज के माध्यम से आपके पास एक बेहतरीन मौका है कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की नजरों का भी परीक्षण कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह तस्वीर भेजिए और उनके तर्क शक्ति का टेस्ट लीजिए। हालांकि, सबसे पहले आप इस पहेली को सुलझा डालिए। बता दें कि इस पहेली को सुलझाने में 99 परसेंट लोग फेल हो गए हैं। सिर्फ 1 परसेंट लोग ही पहेली को हल कर पाए हैं। दरअसल, तस्वीर में दिखने वाली सारी इमोजी लगभग एक तरह की ही है। इस कारण लोग कंफ्यूज हो रहे हैं।
optical illusion result
लाल घेरे में देखिए अलग इमोजी (फोटो साभार- ट्विटर)
क्या आपने अब तक इस तस्वीर से अलग इमोजी ढूंढ निकालने में सफलता हासिल कर ली है। अगर आप अभी तक इस काम में सफल नहीं हो पाए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने आपके लिए एक और तस्वीर डाली है। इस तस्वीर में लाल घेरे में आप अलग इमोजी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited