देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, मीमबाजों ने मजेदार मीम से बनाया माहौल

Memes On Earthquake: देश के कई हिस्सों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के साथ-साथ नेपाल और चीन में भी धरती हिली है। भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं और मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं।

Earthqauke

भूकंप पर लोग ले रहे हैं चटकारे

मुख्य बातें
  • देश के कई हिस्सों में हिली धरती
  • कई जगहों पर घरों से बाहर निकले लोग
  • ट्विटर पर लोग जमकर ले रहे चटकारे

Memes On Earthquake: देश में एक बार फिर धरती हिली है। कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake in India) के तगड़े झटके महसूस किए गए। दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अहले सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। बताया जा रहा है कि लोगों ने करीब एक मिनट तक रुक-रुक कर भूकंप के झटकों को महसूस किए। वहीं, अब मामले को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है और लोग मजेदार मीम शेयर कर जमकर चटकारे ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया और नेपाल के अलावा ये झटके चीन में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी। वहीं भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है। तो आइए, देखते हैं भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह का माहौल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited