आंखों पर हरा 'चश्मा', बदन पर भूरी जैकेट और पीछे बहन का साथ- जब राहुल गांधी ने लिया स्नो बाइक का आनंद, देखें- VIDEO
Rahul Gandhi Snow Mobile Video: वैसे, इससे पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के टि्वटर हैंडल की ओर से राहुल का स्कीइंग गेयर्स के साथ वाला एक फोटो शेयर किया गया और लिखा गया था, "साहिल के सुकूं से किसे इंकार है, लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।"
बर्फीले मौसम के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ यूं आनंद लिया।
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उनके स्नो बाइक चलाने से जुड़ा एक वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर साझा किया। एक मिनट 42 सेकेंड की इस क्लिपमें राहुल सिर पर नेवी ब्लू कलर की टोपी (ठंड से बचाने वाली), हरे रंग का पोलराइज़्ड चश्मा, भूरे रंग की जैकेट में बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आए, जबकि उनकी बहन नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में थीं।
हालांकि, यह वीडियो सामने आने के बाद टि्वटर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। @jain_ravindra2 ने कहा- मोदीकाल में पप्पू-पिंकी बाहर जाने के बजाय भारत में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं...आपको और क्या चाहिए। यह दर्शाता है कि जम्मू और कश्मीर में कितना विकास हुआ है। @nadimahmed684 के हैंडल से कहा गया कि इन दोनों भाई-बहनों को किसी की नजर न लगे।
वैसे, इससे पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के टि्वटर हैंडल की ओर से राहुल का स्कीइंग गेयर्स के साथ वाला एक फोटो शेयर किया गया और लिखा गया था, "साहिल के सुकूं से किसे इंकार है, लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।"
वैसे, गांधी ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का रविवार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य ‘‘वास्तविक’’ मुद्दों से ध्यान भटकाना है। श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर गुलमर्ग में पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए वह बोले कि जम्मू-कश्मीर को लोगों की इच्छा के खिलाफ इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था और अब ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गलत नीतियों और विफलता को छिपाने के उद्देश्य से’’ उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
वियतनाम के 'Covid-19 Theme Park' का वीडियो हुआ वायरल, अंदर का नजारा देख चौंक गए यूजर्स
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited