बॉडीबिल्डर ने विमान के इंजन के पास किए पुश-अप्स, वायरल Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल

Viral Video: यह खतरनाक हरकत सिडनी हवाई अड्डे के अधिकारियों की नजरों से नहीं बची, जिन्होंने एक बयान जारी कर गिनोस्की के कृत्य की निंदा की। ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

पुश अप लगाता शख्‍स।

पुश अप लगाता शख्‍स।

Viral Video: फिटनेस इन्फ्लुएंसर और बॉडीबिल्डर प्रेस्ली गिनोस्की का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। अपने इस वीडियो में वे सिडनी एयरपोर्ट पर एक कमर्शियल जेट इंजन के करीब खतरनाक तरीके से पुश-अप करते हुए देखे जा सकते हैं। उन्‍होंने अपना वीडियो शेयर किया जिसके बाद से ही उन पर काफी सवाल उठ रहे हैं। TikTok पर शेयर किए गए इस वीडियो को 'उड़ान से पहले जल्दी पंप करें' के साथ शेयर किया गया था। 23 वर्षीय इन्फ्लुएंसर का वीडियो देखने के बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचना की है।

news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जब गिनोस्की ने वीडियो रिकॉर्ड किया था, तब वह एयरपोर्ट पर कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने स्टंट का वीडियो ऑनलाइन शेयर करने का फैसला किया। सिडनी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर गिनोस्की की इस हरकत की निंदा की। ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद जो रिजल्‍ट आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'सिडनी हवाई अड्डे पर असुरक्षित व्यवहार के लिए शून्य सहिष्णुता है, और हम संभावित सुरक्षा उल्लंघनों की सभी रिपोर्टों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। यात्रियों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों और हवाई अड्डे के संचालन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी सुरक्षा नीतियों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास सख्त प्रोटोकॉल हैं।'

सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने के बाद, बॉडीबिल्डर ने यह दावा करके अपने कार्यों का बचाव किया। उन्‍होंने बताया कि, 'स्टंट वास्तव में पूरी तरह से सुरक्षित था।' डेली मेल के साथ बातचीत के दौरान, प्रभावशाली व्यक्ति ने कहा कि उसने वीडियो शूट करने से पहले आवश्यक सुरक्षा उपाय किए थे। उन्होंने कहा, 'इस तथ्य को लेकर बहुत भ्रम है कि यह हवा में घूम रहा था। फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट हमेशा इंजन में बैठते हैं, ऐसा सिर्फ़ इसलिए होता है क्योंकि वे तस्वीरें ले रहे होते हैं ताकि टर्बाइन स्थिर दिखें। लेकिन अगर ऐसा करना सुरक्षित हो तो लोगों का जेट इंजन के अंदर बैठना बहुत आम बात है।'

गिनोस्की ने बताया कि, वे एक मजेदार रील बनाना चाहते थे इसलिए उन्‍होंने विमान से उतरने के बाद कसरत करना शुरू कर दिया। गिनोस्की ने इस बात पर जोर दिया कि विमान स्थिर था और अगले दिन तक आगे बढ़ने वाला नहीं था। यूजर्स के सवालों पर वे बोले कि, 'ये सनसनीखेज टीवी न्‍यूज रिपोर्टों के कारण हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि वह एक सक्रिय जेट इंजन में चढ़ गए थे।' उन्होंने कहा कि, 'इंजन बंद था और वीडियो में दिखाई देने वाली कोई भी हलचल केवल हवा के कारण थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited