'सड़कें सवारी के लिए हैं, स्टंट शो के लिए नहीं..' Bike Stunt के वायरल Video पर बेंगलुरु पुलिस की नसीहत
Bike Stunt Video: भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 के तहत इस तरह के कृत्य दंडनीय अपराध हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी तरह-तरह से रिएक्ट किया। एक यूजर ने कहा कि, 'ये स्टंट खतरनाक हैं।

स्कूटी से स्टंट करते लड़के।
Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें दो लड़के पर एक स्कूटी पर स्टंट करते हैं। व्हीली का प्रयास करने के बाद दोनों मुश्किल में पड़ जाते हैं। इस स्टंट के वीडियो ने अधिकारियों का ध्यान तत्काल आकर्षित किया। लड़कों के लापरवाही भरे इस काम को देखने के बाद बेंगलुरु की मदिवाला ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करने में देर नहीं की। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो को शेयर किया गया और दोनों की पहचान कर उनको पकड़ लिया। पुलिस ने वीडियो पोस्ट करते हुए साथ में लिखा कि, 'बेंगलुरु की सड़कें सुरक्षित सवारी के लिए हैं, स्टंट शो के लिए नहीं! व्हीलिंग की कोशिश करें और आप एक चेतावनी भरी कहानी के पात्र बन जाएंगे।'
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि, स्कूटी सवार बहादुरी से आगे का पहिया उठाता है, वहीं पीछे बैठा लड़का नशे में धुत दिखाई देता है और पीछे की ओर झुकता है। गौरतलब है कि, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 के तहत इस तरह के कृत्य दंडनीय अपराध हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी तरह-तरह से रिएक्ट किया। एक यूजर ने कहा कि, 'ये स्टंट खतरनाक हैं। वे इन्हें करते हुए अपनी जान जोखिम में क्यों डालते हैं?' दूसरे ने कहा कि, "माफ़ करें अगर यह अमानवीय लगता है, लेकिन इन गुंडों को 'देखते ही गोली मार दो' जैसी सज़ा की ज़रूरत है। असामाजिक तत्वों से पूरी आक्रामकता से निपटा जाना चाहिए। कोई भी कानून और व्यवस्था की परवाह नहीं करता है, और हमारी व्यवस्था इस खतरे का स्थायी समाधान लाने में सक्षम नहीं है।"
वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद एक ऐसे शख्स की प्रतिक्रिया सामने आई जिसके पास किसी पुरानी घटना का अनुभव था। यूजर ने लिखा कि, 'अपने जवानी के दिनों में मैं 25 साल पहले चेन्नई, हैदराबाद और बंगाल की सड़कों पर RX100 के साथ ऐसा ही करता था। कभी पकड़ा नहीं गया क्योंकि सीसीटीवी या फोन नहीं थे। कुछ छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हुईं और जान जाते-जाते बची। अब एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में, मुझमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Snake Video: जहरीले सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा, यूजर्स ने मां-बाप को लगाई लताड़, कहा - रील्स के चक्कर में बच्चे की जान लोगे क्या..

Viral Video: अनार बम मुंह में दबाकर निकाली बारात, देखकर बेचारा दूल्हा तक हिल गया

Brain Test: 61 की भीड़ में दुम दबाकर बैठा है 51, दम है तो ढूंढकर दिखा दें

OMG: शख्स ने मात्र 35 सेकंड में काट दिए 20 KG टमाटर, Video देख लोग बोले- मशीन को भी कर दिया फेल

Shocking Video: कलर बम से शादी को यादगार बनाना चाहती थी दुल्हन, बुरी तरह जल गई बॉडी, झुलस गए सारे बाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited