भारत में Tesla को टक्कर देने के लिए Anand Mahindra ने बनाया प्लान, वायरल पोस्ट में कही बड़ी बात
Anand Mahindra on Tesla: आनंद महिंद्रा ने कहा कि, 'बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, इससे कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ा और यह अभी भी जीवित है और मजबूती से आगे बढ़ रही है। और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं।'

आनंद महिंद्रा का रिएक्शन वायरल।
Anand Mahindra on Tesla: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला को लेकर एक बयान दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईवी दिग्गज से निपटने की उनकी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि, '1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं। आप टाटा, मारुति और सभी मल्टीनेशनल कंपनियों से कैसे मुकाबला करेंगे? लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं।' आनंद महिन्द्रा की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया और कई लोगों ने कहा कि यह उनके प्रोडक्ट के प्रति उनके विश्वास का संकेत है।
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ने कहा कि, 'बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, इससे कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ा और यह अभी भी जीवित है और मजबूती से आगे बढ़ रही है। और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं। आप सभी के उत्साहवर्धन के साथ, हम ऐसा कर पाएंगे।'
उद्योगपति के इस बयान पर एक यूजर ने कहा कि, 'अगर धैर्य रखना ओलंपिक खेल होता, तो आप निश्चित रूप से स्वर्ण पदक विजेता होते! एक बॉस की तरह मेहनत करते रहें, एक पेशेवर की तरह प्रतिस्पर्धा से बचते रहें, और कौन जानता है, शायद 100 साल बाद, वे दूसरों से पूछेंगे कि वे आपके साथ प्रतिस्पर्धा करने की योजना कैसे बनाते हैं!'
आनंद महिन्द्रा के रिएक्शन पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि, 'यहां जो बात सबसे अलग है, वह है बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प और अथक प्रयास। कड़ी मेहनत और नवाचार में निहित यह अटूट भावना ही भारत की भविष्य की सफलता सुनिश्चित करेगी। चलते रहिए; यह यात्रा प्रेरणादायक है!' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'महिंद्रा एक ठोस बुनियाद पर बनी है। यह एक ऐसी कंपनी है जो भारत की जमीनी हकीकत और भारतीय मानसिकता को समझती है। मुझे यकीन है कि भारत में कई और कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार है और वे सभी एक साथ रह सकती हैं।' बता दें कि, महिंद्रा ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक वाहन - XEV 9e और BE 6e लॉन्च किए हैं और दोनों कारों ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Shocking Video: भारतीय लड़के ने दीवार पर दौड़ा दी साइकिल, गजब का बैलेंस देख चीन-अमेरिका भी होंगे हैरान

Video: क्या सच में ईरान के आसमान से हुई खून की बारिश, वायरल वीडियो की सच्चाई होश उड़ा देगी

Husband Wife Funny Video: पति के साथ रील शूट करने लगी महिला, मगर जो हुआ देखकर हंसी ना रुकेगी

महिला को जिंदा निगल गया अजगर, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

Brain Test: सांप की भीड़ में कहां छिपा बैठा है नाग, कोई शिव का भक्त ही ढूंढ पाएगा आज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited