Ajab Gajab : नौकरी के लिए शख्‍स ने CV में लिखी ऐसी बात, पढ़कर HR ने माथा पीट लिया, आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Ajab Gajab : एक कंपनी में टेक्निकल मैनेजर की पोस्‍ट के लिए हायरिंग हो रही थी। जिसके लिए अप्‍लाई करते हुए शख्‍स ने लिखा कि, 'मैं जानता हूं कि आपकी कंपनी के मैनेजर की मौत हो चुकी है। उसी पोस्‍ट के लिए ये हायरिंग हो रही है।

​ajab gajab, hilarious job application, weird news, offbeat news, trending news

वायरल हो रहा कवर लेटर। (फोटो क्रेडिट : इंस्‍टाग्राम)

Ajab Gajab : इन दिनों विश्‍व में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। हर युवा वैश्विक बेराजगारी के दौर में जॉब पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। किसी को जॉब मिल नहीं रही और जिसे मिल रही है उसे मनचाहा पैसा नहीं मिल रहा है। अगर देखा जाए तो इसमें कहीं न कहीं एक भूमिका कोरोना की भी है क्‍योंकि उस समय बड़ी संख्‍या में लोगों को जॉब से हाथ गंवाना पड़ा। हालांकि इन सब बातों से इतर जॉब पाने की जुगत में लगे एक शख्‍स का CV बहुत वायरल हो रहा है। जिसके साथ संलग्‍न कवर लेटर पर उसने नौकरी पाने के लिए ऐसी-ऐसी बातें लिख डालीं जिसे पढ़कर HR ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। दरअसल, इस सीवी के इस कवर लेटर को किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद ये और तेजी से वायरल हो रहा है।

इस तरह मांगी जॉब

एक कंपनी में टेक्निकल मैनेजर की पोस्‍ट के लिए हायरिंग हो रही थी। जिसके लिए अप्‍लाई करते हुए शख्‍स ने लिखा कि, 'मैं जानता हूं कि आपकी कंपनी के मैनेजर की मौत हो चुकी है। उसी पोस्‍ट के लिए ये हायरिंग हो रही है। इसलिए मैं रिप्लेसमेंट के लिए एप्लिकेशन भेज रहा हूं। मैं जब भी जॉब मांगता हूं तो कंपनियां अभी वैकेंसी नहीं है ये कहकर मेरी हायरिंग नहीं करतीं। लेकिन इस बार मुझे पक्‍का विश्‍वास है कि, यहां पर टेक्निकल मैनेजर की पोस्ट वैकेंट है। इसी बात को कंफर्म करने के लिए मैं आपकी कंपनी के मैनेजर के अंतिम संस्‍कार में भी शामिल हुआ।' जाहिर है जॉब पाने का ऐसा डेडिकेशन सीवी के साथ कवर लेटर पर लिखा देख किसी को भी हंसी आ जाएगी।

नहीं रुकी रही लोगों की हंसी

इस आवेदन के साथ-साथ शख्‍स ने कंपनी के पुराने मैनेजर का डेथ सर्टिफिकेट भी लगा दिया है, ताकि कंपनी को पूरी तसल्‍ली हो जाए और उसे जल्‍दी नौकरी मिल सके। हालांकि ये सब देखकर कंपनी के HR ने भी अपना माथा पीट लिया होगा। जब सोशल मीडिया पर ये चीजें वायरल हुईं तो इनकी चर्चा और भी ज्‍यादा तेजी से होने लगीं। किसी ने कहा कि, 'गजब का डेडिकेशन है सर, आपके अंदर।' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, 'बड़ा डेस्‍पेरेट है भाई तू !'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited