Rashtravad: Rahul Gandhi ने किया China का 'महिमामंडन', Gen GD Bakshi ने ले लिया आड़े हाथों !

Brussels में मौजूद Congress Leader Rahul Gandhi ने शनिवार को कहा कि India को मेहमानों से अपनी हकीकत छिपाने की जरूरत नहीं है. उनकी ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन जारी है। राहुल ने फिर से विदेशी मंच पर 'भारत का अपमान' करते हुए कहा कि भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर "पूर्ण पैमाने पर हमला" हो रहा है और देश की लोकतांत्रिक संरचनाओं को "दबाने" के इस प्रयास पर European Union (EU) के बीच चिंता का माहौल है। इसी मुद्दे पर देखिए कैसे डिबेट में Major General (Retd.) GD Bakshi ने राहुल को सिखाई 'देशभक्ति' !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited