Uttarakhand के Ex CM Trivendra Singh Rawat ने Accident में घायलों की मदद की| Uttarakhand News
देहरादून के राजपुर रोड पर बाइक और कार की भिड़ंत हो गई. घटना में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए. इस दौरान घटना स्थल से गुजर रहा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला रुका और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घायल दंपति का हाल जाना. इसके बाद त्रिवेंद्र ने घायलों के लिए एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल में भर्ती कराया. देखें वायरल वीडियो.#TrivendraSinghRawat#ViralVideo#TimesNowNavbharatOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited