Sonu Sood और भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने Bihar Graduate Chaiwali की ऐसे की मदद

हाल ही में पटना नगर निगम द्वारा अपना चाय का ठेला हटाए जाने पर दुखी होकर प्रियंका गुप्ता ने ये वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने हमेशा के लिए अपना चाय का ठेला बंद करने का फैसला सुनाया था. भले ही प्रियंका की गुहार नगर निगम और बिहार सरकार ने नहीं सुनी हो लेकिन ग्रैजुएट चायवाली प्रियंका की गुहार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सुन ली है.#TimesNowNavbharatOriginals #BiharGraduateChaiwali #SonuSood

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited