Saudi-RAW के बीच खुफिया Deal, टेंशन में Pakistan-China की हालत पतली !
Saudi Arab जिसे पाकिस्तान अपना हमदर्द समझता है वो सऊदी जो पाकिस्तान का तरफदार हुआ करता था, अब वही सऊदी, पाकिस्तान के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. पाकिस्तान हमेशा भारत को एक दुश्मन के तौर पर देखता आया है.वहीं, सऊदी अरब हर बार मुश्किल में फंसे पाकिस्तान की मदद करता आया है. ऐसे में सऊदी और भारत के बीच हुई एक डील पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकती है. भारत की इंटेलीजेंस एजेंसी RAW यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग और सऊदी के बीच एक एतिहासिक समझौता हुआ है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited