Qatar में 70 दिनों से कैद eight former navy officers कब होंगे रिहा ? | Hindi News | Times Now Navbharat
Qatar में करीब 70 दिनों से eight former navy officers कैद हैं. कतर सरकार के उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं. नौसेना के आठ पूर्व जवानों को छुड़ाने के लिए Indian Embassy लगातार प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को Doha भी भेजा गया था. लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है. इस बीच सोशल मीडिया पर Pm Narendra Modi से जवानों को छुड़ाने के लिए तेजी से प्रयास करने की अपील की जा रही है. #NavyOfficersCapturedInQatar #8IndianNavyOfficersArrestedInQatar #TimesNowNavbharatOriginal
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited