PoK की सरकार ने किया Amit Shah का समर्थन, China-Pakistan में टेंशन

PoK में लंबे अरसे से जनता के बागी तेवर दिखाई दे रहे हैं, वहां के लोग अपनी सरकार से बेहद नाराज हैं और ये लोग अब भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. Pok, भारत में मिलने के लिए कदम बढ़ा रहा है. Pok की सरकार ने Amit Shah के एक पस्ताव का समर्थन कर दिया है और इस बात से पाकिस्तानी हुकमरानों की नींद उड़ गई है.Pok की विधानसभा में एक ऐसा प्रस्ताव लाया गया जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी.पारित किए गए प्रस्तवा में भारत के कश्मीर से PoK तक एक कॉरिडोर बनाने की मांग की गई है. ये प्रस्ताव गृह मंत्री अमित शाह के उस प्रस्ताव से मिलता जुलता है जिसमें अमित शाह ने PoK में Kartarpur Corridor की तर्ज पर एक गलियारा बनाने की बात कही थी.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited