PM Narendra Modi की सरकार का ऐसा खौफ कि Jammu and Kashmir से Separatist leader के दिन अब लद गए
PM Narendra Modi की सरकार की वजह से Jammu and Kashmir से Separatists Leaders अपना बोरिया बिस्तर समेटने को मजबूर हो गए हैं. मोदी सरकार की पहल से यहां अलगाववादियों की कमर टूट गई है. शब्बीर शाह, नईम खान, यासीन मलिक जैसे कई अलगाववादी अभी जेल में है. Yasin Malik को टेटर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अलगाववादी नेता Shabir Shah पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने श्रीनगर में उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया.#PMNarendraModi#PmModi#SeparatistsLeadersOfJammuAndKashmir#JammuAndKashmir#ShabirShah#TimesNowNavbharatOriginal
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited