Ministry Of External Affairs का ड्राइवर ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार | Hindi News
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने Ministry Of External Affairs में काम करने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. उस पर जासूसी का आरोप है. ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज लीक कर रहा था. इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा हनी ट्रैप के जरिए फंसाया गया था. #MeaDriverArrested #IsiHoneyTrap #SpyForIsi #TimesNowNavbharatOriginal
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited