Martyred DSP Humayun Bhat आंतकियों से लड़ते हुए यूं बिछ गए कर्तव्यपथ पर
Martyred DSP Humayun Bhat आंतकियों से लड़ते हुए यूं बिछ गए कर्तव्यपथ पर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए. अफसरों में एक कर्नल, एक मेजर और एक DSP शामिल हैं. अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोलीबारी कर दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान Colonel Manpreet Singh, Major Ashish Dhonack और Deputy Superintendent Humayun Bhat शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited