Gujarat Election में Patidar BJP, AAP या Congress किसे चुनेंगे? जानिए| Hindi News
गुजरात में बेहद अहम है पाटीदार समुदाय. बीजेपी को साल 2017 में हुआ था भारी नुकसान. गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन ने BJP को काफी नुकसान पहुंचाया था. हालाकि इस बार तस्वीर अलग है और बीजेपी के साथ पाटीदार आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे हार्दिक पटेल हैं. ऐसे में क्या इस बार बीजेपी को पाटीदारों का वोट मिलेगा.#GujaratElection2022 #Patidar #TimesNowNavbharatOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited