Anantnag Encounter के शहीद Maj Ashish, Col Manpreet Singh और DSP Humayun Bhatt को Bharat ने दी विदाई
ये मेजर आशीष धोंचक का घर है। वो घर जो मेजर आशीष और उनके परिवार का सपना था। इस घर का गृहप्रवेश अक्टूबर में मेजर आशीष के जन्मदिन पर होने वाला था। लेकिन मेजर आशीष इस घर पहुंचे तो लेकिन ताबूत में लेटकर सीने में तिरंगा लपेटे जयजयकार के नारों और रोते हुए चेहरों के बीच। बता दें कि सुरक्षाबलों को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited