YRKKH में प्रतीक्षा होनमुखे को रिपलेस करने पर Garvita Sadhwani ने दिया रिएक्शन
TV News – गर्विता साधवानी उर्फ ये रिश्ता क्या कहलाता है की रूही ने टेली टॉक के साथ एक खास बातचीत में बताया कि उन्हें रूही का रोल कैसे मिला और शो में प्रतीक्षा होनमुखे की जगह लेने पर क्या प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शहजादा धामी के शो छोड़ने और रोहित पुरोहित के साथ केमिस्ट्री के बारे में भी बात की। गर्विता ने बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे की और कैसे एक्टिंग की लत ने उन्हें जकड़ लिया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता शुरू में उनके एक्टिंग करियर के लिए अनिच्छुक थे। उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में भी बात की और अपने फिटनेस सीक्रेट्स शेयर किए।
अगली खबर

04:53

10:10

03:17

04:36
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited