Teri Meri Doriyaann: साहिबा-अंंगद के लिए स्पेशल होगी पहली लोहड़ी, सिंगर दलेर मेहंदी भी आएंगे नजर

स्टार प्लस के पॉपुलर शो तेरी मेरी डोरियां टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में शादी के बाद पहली बार अंगद और साहिबा साथ में लोहड़ी सेलिब्रेट कर रहे हैं। मेकर्स ने लोहड़ी सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने के लिए सिंगर दलेर मेहंदी संग शूट किया है। सेट से दलेर मेहंदी का वीडियो सामने आया है। दलेर मेहंदी ने बताया कि 25 साल बाद किसी शो के सेट पर लोहड़ी सेलिब्रेट कर रहा हूं। आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है। शो में मैं साहिबा और अंगद के दिलों को जोड़ने का काम करूंगा। सिंगर ने कहा, मैं ये शो नहीं देखता था। लेकिन अब मैं इसमें काम कर रहा हूं तो जरूर देखूंगा। इसी के साथ दलेर पाजी ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का भी खुलासा किया।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited