Gadar 2 पर निशाना साधने वाले क्रिटिक्स को सनी पाजी ने दिया पलटवार, 'हम फिल्म दर्शकों के लिए बनाते हैं'

एक स्पेशल इंटरव्यू में, सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्हें 'बॉलीवुड' नाम क्यों नापसंद है और जिन फिल्मों में वे काम कर रहे हैं, उन्हें लेकर बिजनेस के अंदर बेचैनी की भावना कैसे बढ़ रही है। इसकी के साथ ही सनी देओल ने गदर 2 को लेकर क्रिटिक्स पर भी निशाना साधा है। सनी देओल ने साफ कर दिया है कि हम लोग फिल्म दर्शकों के लिए हमाते हैं ना कि फिल्म क्रिटिक्स के लिए। पूरे बयान के लिए इस वीडियो पर नजर डालें।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited