Red Carpet of 69th Filmfare Awards 2024 : देखें फिल्मफेयर रेड कार्पेट की बैक स्टेज दिलचस्प बातें
69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का शानदार आगाज हो गया है। बीती रात शो का शुभआरंभ आपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने कर्टेन रेजर के साथ किया। इस मौके पर जान्हवी कपूर शो स्टॉपर बनी जिन्होंने अपने हुस्न का जलवा दिखाया। ज़ूम ने रेड कार्पेट पर आने वाले सभी सितारों के साथ बातचीत की और बैक स्टेज तैयारियों का जायज लिया। इस मौके पर नेहा , हर्षवर्धन , शालीना नथानी और करण जौहर समेत सभी सितारों ने फिल्म फेयर के अपने अनुभव साझा किया । यहाँ देखें स्टार्स की दिलचस्प बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited