BB OTT 3 से बाहर आते ही पायल मलिक ने खोली एक-एक की पोल, दीपक चौरसिया को शो के लिए कहा 'अनफिट'

' बिग बॉस ओटीटी 3' में सुर्खियां बटोरने वाली पायल मलिक शो से बाहर आ चुकी हैं। एलिमिनेशन के बाद उन्होंने न केवल बिग बॉस ओटीटी 3 की पोल पट्टी खोली, बल्कि अपने परिवार से जुड़ी कई चीजों का भी खुलासा किया। पायल मलिक ने अपने एलिमिनेशन के लिए नेजी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि अगर नेजी ने उन्हें नॉमिनेट नहीं किया होता तो वह अभी घर में होतीं। इसके साथ ही पायल मलिक ने दीपक चौरसिया को शो के लिए मेडिकली अनफिट बताया। बता दें कि पायल मलिक ने अरमान और कृतिका के रिश्ते पर भी काफी कुछ कहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited