Parineeti Chopra ने करियर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'गलत लोगों की सलाह की वजह...'
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को फिल्म चमकीला से फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में सबके अपने फेवरेट्स हैं। मुझे नहीं पता था कि इंडस्ट्री में कैसे काम करना है। मैंने कभी कोई पार्टी अटेंड नहीं की। मैंने अपने करियर की शुरुआत में गलत लोगों की सलाह को माना जिसकी वजह से मैंने गलत फिल्में चुनी। अब मुझे धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि क्या करना है। मैं लाइफ में खुद को जान रही हूं। मुझे उम्मीद हैं कि चमकीला के बाद अच्छा काम मिलेगा। चमकीला में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। दिलजीत ने फिल्म में पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का रोल प्ले किया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited