एयरपोर्ट स्टाफ संग चिल करते दिखे दीपिका-रणवीर, फोटो हुई वायरल
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लंदन में बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं। पिछले दिनों कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था। कपल के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था। कपल को एयरपोर्ट के लाउंज में चील करते हुए स्पॉट किया गया। दोनों ने एयरपोर्ट स्टॉफ के साथ फोटो खिंचवाई। अब एयरलाइन ने दीपिका-रणवीर के साथ उन तस्वीरों को शेयर किया है। कपल की फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। रणवीर और दीपिका के पिछले दिनों कई वीडियो वायरल हुए थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कल्कि एडी 2898 में नजर आएंगी। एक्ट्रेस के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, कामल हासन, दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर सिंह कियारा आडवाणी के साथ डॉन 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited