Don 3 में प्रियंका चोपड़ा का पत्ता काट Kiara Advani ने बनाई जगह, लीड एक्ट्रेस बन मचाएंगी तहलका

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही 'डॉन 3' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की घोषणा पिछले साल ही हो गई थी। 'डॉन 3' के बाद से ही रणवीर सिंह सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं लीड एक्ट्रेस के लिए भी मेकर्स की तलाश जारी थी। कभी कृति सेनन तो कभी प्रियंका चोपड़ा का नाम 'डॉन 3' के लिए सामने आ रहा था। लेकिन अब खुद फरहान अख्तर ने इस बात की घोषणा कर दी है कि मूवी में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस का रोल अदा करती नजर आएंगी। इससे जुड़ी पोस्ट भी फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिससे लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गयी है। बता दें कि 'डॉन 3' की शूटिंग इसी साल अगस्त और सितंबर में शुरू हो सकती है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited