Karan Johar ने नकल उतारे जाने पर कॉमेडियन को लगाई फटकार, सपोर्ट में आईं एकता कपूर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में करण जौहर अपनी नाराजगी के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि वह अपनी मम्मी के साथ टीवी देख रहे थे। तभी एक रियलिटी शो में उनकी नकल उतारकर उनका मजाक बनाया जा रहा था। इस बात ने उनको नाराज तो नहीं, लेकिन उदास जरूर किया है। करण जौहर की इस बात से एकता कपूर भी समर्थन में नजर आईं। हालांकि करण जौहर की नाराजगी देख कॉमेडियन केतन सिंह ने उनसे माफी मांगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited