Divya Agarwal-Apurva की कॉकटेल पार्टी में इन TV स्टार्स ने मारी एंट्री, यहां देखें वीडियो
Divya Agarwal-Apurva Cocktail Party: दिव्या अग्रवाल और मंगेतर अपूर्वा पडगांवकर ने एक भव्य प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी की मेजबानी की। पार्टी की थीम फ्यूचरिस्टिक थी, सेलेब्स भी पार्टी में अपने फैशनेबल अंदाज में दिखे। नायरा बनर्जी ने पार्टी थीम को छोड़ दिया और हरे रंग के गाउन में खूबसूरत लग रही थीं। जिया शंकर, निक्की तंबोली, एजाज खान, विशाल आदित्य सिंह और कई अन्य सेलिब्रिटीज ने उनकी कॉकटेल पार्टी में शानदार अंदाज में शिरकत की।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited