Deepika Singh 'मंगल लक्ष्मी' से करेंगी कमबैक, खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगी जिया शंकर

दीपिका सिंह लंबे समय बाद टीवी पर मंगल लक्ष्मी शो से वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस को नए किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ये शो कलर्स टीवी पर 27 फरवरी से ऑनएयर होने वाला है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी ऑडियंस का शुक्रिया कहना चाहूंगी। इतने साल भी लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। ईशा मालवीय हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जल्द उनका सॉन्ग आने वाला है। एक्ट्रेस ने कहा मेरे कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। ईशा को बिग बॉस 17 से लाइमलाइट मिली थी। वहीं, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में जिया शंकर नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने एक्ट्रेस को इस शो को लिए अप्रोच किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस शो को अभी तक कंफर्म नहीं किया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited