Taapsee Pannu-Mathias Boe की संगीत नाइट की झलक आई सामने, यहाँ देखें वायरल वीडियो
Taapsee Pannu -Mathias Boe: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नु ने इसी साल मार्च के महीने में अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड मथियास बो संग शादी की थी। एक्ट्रेस ने किसी को भी अपने शादी की कानों कान खबर नहीं होने दी और परिवार,-दोस्तों के आगे सात फेरे लिए। ऐसे में अन खुद एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी को जमाने के सामने कबूल लिया है लेकिन तस्वीर नहीं शेयर की। हालांकि दी वेडिंग फैक्टरी ने अफिशल आकॉउन्ट पर एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी की वीडियो शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है की कितने ताम-झाम के साथ एक्ट्रेस और मैथियास की संगीत नाइट हुई थी।
अगली खबर

02:07

03:18

01:01

02:49
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited