Choli Ke Peeche Song: यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है क्रू का गाना 'चोली के पीछे क्या है', करीना की अदाएं देख दीवाने हुए फैंस

करीना कपूर-तब्बू-कृति सेनन की अपकमिंग मूवी क्रू का धमाकेदार गाना "चोली के पीछे" रिलीज हो गया है। गाने के पुराने वर्जन को रीमिक्स किया गया है और धमाकेदार डीजे वर्जन बनाया है। गाने में दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज का जादू चलाया है। वहीं करीना-कृति के अदाओं ने लोगों के दिलों पर छुरी चलाने का काम किया है। यह गाना रिलीज होने के कुछ घंटों में ही हर जगह छा गया। यूट्यूब पर चोली के पीछे क्या है तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। यहां सुने पूरा गाना

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited