सुहागन के सेट पर Neil-Aishwarya सजाएंगे महफिल, देखें होली स्पेशल डांस
टीवी के रोमांटिक कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने होली के लिए शूट किया। कपल ने व्हाइट ड्रेस पहनकर सुहागन के सेट पर होली की धमाकेदार परफॉरमेंस दी। टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान नील ने कहा कि यह रंग और प्यार का त्योहार है सभी को इसे खास अंदाज में मनाना चाहिए। दोनों की डांस परफॉरमेंस जल्द ही टीवी पर आने वाली है, इससे पहले आप इन्हें यहां देख सकते हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited