आदित्य धर ने The Immortal Ashwatthama के बंद होने पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों ठंडे बस्ते में गई फिल्म
आदित्य धर इन दिनों अपनी फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आदित्य ने बताया कि आखिर क्यों विक्की कौशल की द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा को बंद करना पड़ा था। आदित्य ने कहा, जिस तरह की फिल्म मैं बनना चाहता था वो इंडियन सिनेमा के बजट से बहुत ज्यादा था। हम जिस तरह का वीएफएक्स चाहते थे। वो किसी के पास नहीं था। ये फिल्म तब तक नहीं बन सकती हैं जब तक टेक्नोलॉजी सस्ती नहीं हो जाती है या फिर भारत में ज्यादा लोग सिनेमा देखने जाए। उन्होंने कहा, जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले अवतार बनाने का सपना देखा था। लेकिन उन्होंने मार्केट का दायरा बढ़ने का इंतजार किया था। मैं भी यूं ही कोई फिल्म नहीं बना सकता हूं। भले ही फिल्म बनने में समय लग जाए। लेकिन फिल्म शानदार होनी चाहिए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited