Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक-विद्या का होगा जबरदस्त डांस सीक्वेंस, मेकर्स ने शुरू की शूटिंग?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने विद्या बालन को कास्ट किया है। फिल्म विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगे। ऐसे में अब मेकर्स ने इस फिल्म को बड़ा बनाने के लिए खास तैयार शुरू की है। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ एक जबरदस्त डांस सीक्वेंस की प्लानिंग की है, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी गई है। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited