PM Vishwakarma Yojana Registration: क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ - कैसे करें आवेदन

PM Vishwakarma Yojana Registration: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को शानदार तोहफा दिया है। इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यहां आप पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Scheme, PM Vishwakarma Yojana Registration, PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2023

PM Vishwakarma Yojana Registration: क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, कैसे करें अप्लाई

PM Vishwakarma Scheme, PM Vishwakarma Yojana Registration, PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2023: आज यानी 17 सितंबर को देशभर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिल्पकारों, कारीगरों और गरीब व वंचित परिवारों को शानदार तोहफा दिया है। हाल ही में पीएम मोदी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है तथा आर्थिक सहायता प्रदान (PM Vishwakarma Yojana Registration) करना है।

बता दें इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल (PM Vishwakarma Yojana Online Apply) सम्मान योजना। इस योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से भी किया था। वहीं भारत सरकार ने इस योजना का ऐलान वित्त वर्ष 2023-24 को पेश करते हुए भी किया था। इस योजना का उद्देश्य देशभर में स्वरोजगार को उन्नति देना व गरीब विश्वकर्मा परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों को मिलेगा लाभइसके जरिए क्षेत्र गरीब विश्वकर्मा परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी है। साथ ही स्थानीय उत्पादों व सदियों पुरानी परंपरा और संस्कृति जीवित करना है। इसके लिए पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाया जाएगा। इसके बाद पंजीकृत कारीगरों को संबंधित क्षेत्र में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कारीगरों को प्रमाणपत्र के साथ औजार खरीदने के लिए 15000 रुपये दिए जाएंगे।

यहां आप पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। साथ ही पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजनापीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत विश्वकर्मा परिवारों का निशुल्क पंजीकरण करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हे संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्य पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र के साथ औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बिना कुछ गिरवी रखे 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। यहां आप देख सकते हैं कि, पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन उठा सकता है।

PM Vishwakarma Yojana Registration: कौन उठा सकेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ
  • कुम्हार
  • नाई
  • सुनार
  • नव निर्माता
  • अस्त्रकार
  • लोहार
  • राजमिस्त्री
  • धोबी
  • माली
  • ताला बनाने वाले
  • दर्जी
  • पारंपरिक खिलौना बनाने वाले
  • बुनकर
  • मछवारे यानी मछली का जाल डालने वाले
  • केवट यानी नाव बनाने वाले
  • मूर्तिकार
  • पत्थर तराशने वाले
  • मोची
  • टूलकिट बनाने वाले

PM Vishwakarma Yojana Eligibility: पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  3. आवेदकी की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
  4. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित कौशल प्रमाण पत्रहोना चाहिए।
  5. इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों को दिया जाएगा।
  6. ध्यान रहे सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2023: कैसे करें अप्लाई
  • सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म को पूरा भरें।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana Document: ये दस्तावेज अनिवार्य
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. पहचान पत्र
  6. राशन कार्ड
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  9. बैंक के पासबुक के फ्रंट पेज की फोटोकॉपी
  10. हस्ताक्षर
  11. ईमेल आई डी
  12. मोबाइल नंबर

ध्यान रहे पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म निशुल्क है। ऐसे में किसी के बहकावे में ना आएं, यदि आपसे कोई इसके रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार का शुल्क मांगता है तो पास के पुलिस थाने में तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited