SBI में घर बैठे खोलें ऑनलाइन PPF अकाउंट, जानें क्या है प्रोसेस

SBI PPF Account: आप कई बचत योजनाएं के जरिए पैसे बचा सकते हैं। भारत सरकार भी बचत योजना को लेकर कई स्कीम चलाती है। ऐसी ही बचत योजना में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम भी है। यह एक लंबे समय वाली बचत योजना है।

Updated May 24, 2023 | 05:21 PM IST

SBI PPF Account

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

SBI PPF Account: आप कई बचत योजनाएं के जरिए पैसे बचा सकते हैं। भारत सरकार भी बचत योजना को लेकर कई स्कीम चलाती है। ऐसी ही बचत योजना में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम भी है। यह एक लंबे समय वाली बचत योजना है। इस योजना को सरकार की तरफ से चलाया जाता है। इस योजना को रिटायरमेंट के बाद सेविंग करने के साथ टैक्स का बेनिफिट देने के लिए डिजाइन किया गया है।

योजना पर मिल रहा है कितना ब्याज

इस योजना का समय 15 साल है। इस योजना में 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है। यह एक कम रिस्क वाली योजना है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम को वित्त मंत्रालय की तरफ से चलाया जा रहा है। इस योजना में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या फिर देश भर में मौजूद डाकघरों में खाता ओपन कराया जा सकता है। आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी घर बैठे खाता खुलवा सकते हैं। तो आइए ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

क्या है PPF अकाउंट खोलने का ऑनलाइन प्रोसेस

सबसे पहले www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
इसके बाद पेज के ऊपर की तरफ दाहिने कोने पर रिक्वेस्ट एंड इनक्वाइरीस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ड्रॉप डाउन मेन्यू से नए पीपीएफ अकाउंट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नई विंडो पर न्यू पीपीएफ अकाउंट का एक पेज दिखेगा।
वहां पर नाम, पता, पैन कार्ड, और सीआईएफ नंबर जैसे डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
अगर आप किसी नाबालिग की तरफ से खाता खोल रहे हैं तो आपको दी गई जगह पर बॉक्स में टिक करना होगा।
अगर आप नाबलिग वाला खाता नहीं खुलवाना चाहते हैं तो शाखा का कोड भरें जिसमें आप अपना पीपीएफ खाता खोलना चाहते हैं।
बैंक की शाखा का कोड (IFSC कोड) और शाखा का नाम दर्ज करें।
इसके बाद आपको 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको रेफरेंस नंबर लिखना होगा और दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद पीपीएफ ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रिंट के ऑप्शन से अकाउंट ओपन करने के फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।
इसके बाद पीपीएफ फॉर्म को एसबीआई की ब्रांच में जाकर जमा करना होगा।
फॉर्म को आपके केवाईसी दस्तावेजों और हाल ही की एक तस्वीर के साथ 30 दिनों के भीतर जमा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited